Dekho Uttarakhand

कालसी-चकराता मार्ग पर दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, तीन की मौत

 


स्थानीय लोगों और पुलिस ने चलाया राहत अभियान

देहरादून। उत्तराखंड के कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जजरेड खड्ड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया और घायल व्यक्ति को उप जिला अस्पताल विकासनगर पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस और आपदा राहत दल मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव खाई से बाहर निकालने का कार्य शुरू किया गया।

थाना प्रभारी कालसी दीपक धारीवाल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। स्थानीय प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post