Dekho Uttarakhand

गुलदार के हमले में व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

 


वन विभाग और पुलिस अलर्ट, गुलदार की तलाश शुरू

पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल जिले के एकेश्वर ब्लॉक के मुंडियाफ गांव में गुलदार के हमले से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है।

सोमवार शाम को मृतक बाजार जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार सुबह उसका क्षत-विक्षत शव पास के पीपली गांव के निकट वनगढ़ क्षेत्र की सड़क पर बरामद हुआ। घटना के बाद से गांव में भय का माहौल है। सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

ग्रामीणों ने क्षेत्र में पिंजरा लगाने और गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है। वहीं प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अकेले जंगल की ओर न जाने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post