Dekho Uttarakhand

एवरेस्ट विजेता रोहित भट्ट को सीएम धामी ने किया सम्मानित

 


मुख्यमंत्री ने कहा—रोहित ने एवरेस्ट फतह कर युवाओं में आत्मविश्वास का संचार किया है

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माउंट एवरेस्ट को विजय करने वाले युवा पर्वतारोही रोहित भट्ट को  मुख्यमंत्री आवास में सम्मानित किया | इस अवसर पर रोहित भट्ट ने अपनी अब तक की विभिन्न पर्वतारोहण यात्राओं और अनुभवों को साझा किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्वतारोही रोहित भट्ट को एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक आरोहण की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रोहित भट्ट जैसे साहसी युवाओं पर उत्तराखंड को गर्व है। उन्होंने न केवल कठिन पर्वतीय चुनौती को पार किया है, बल्कि हर युवा के हृदय में आत्मविश्वास का भाव भी जगाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post