Dekho Uttarakhand

‘स्पेशल ऑप्स 2’ की रिलीज डेट में बदलाव, अब 18 जुलाई को होगी प्रीमियर



वेब सीरीज प्रेमियों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। चर्चित थ्रिलर सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ अब अपनी तय तारीख पर रिलीज नहीं होगी। अभिनेता केके मेनन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए यह जानकारी दी है कि रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों की वजह से ये फैसला लिया गया है।

अब किस दिन आएगी ‘स्पेशल ऑप्स 2’?
वीडियो में केके मेनन कहते हैं, “अब ‘स्पेशल ऑप्स 2’ 11 जुलाई की बजाय 18 जुलाई को रिलीज होगी। कुछ स्थितियां हमारे नियंत्रण में नहीं होतीं, इसलिए हमें यह बदलाव करना पड़ा। लेकिन खुशखबरी यह है कि दर्शकों को सारे एपिसोड एक साथ देखने को मिलेंगे।” यह बहुप्रतीक्षित सीरीज जीयोहॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।

एक्शन और थ्रिल से भरपूर कहानी
‘स्पेशल ऑप्स 2’ में एक बार फिर स्पेशल एजेंट हिम्मत सिंह अपनी टीम के साथ आतंकवादियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने निकलता है। इस बार मिशन इंटरनेशनल स्तर का है, जो रोमांच और खतरे से भरपूर होगा। सीरीज के निर्देशक नीरज पांडे हैं, जो पहले सीजन से ही इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं।

नए चेहरों के साथ दमदार कास्टिंग
केके मेनन के साथ इस बार साउथ के दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज भी नजर आएंगे। इसके अलावा करण टैकर और फारुक अली भी स्पेशल एजेंट्स की भूमिका में दिखाई देंगे। बता दें कि ‘स्पेशल ऑप्स’ का पहला सीजन दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा था और अब करीब 5 साल बाद इसका दूसरा सीजन आ रहा है।

(साभार)

Post a Comment

Previous Post Next Post