Dekho Uttarakhand

देवभूमि से शुरू हुई सूर्य आराधना यात्रा, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी



सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी, देवभूमि से रवाना हुई कलश यात्रा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास से एक पवित्र कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कलश यात्रा उत्तराखंड की पवित्र नदियों का जल लेकर कुशीनगर पहुंचेगी, जहां भगवान सूर्य की मूर्ति का विधिवत जलाभिषेक किया जाएगा।

कलश यात्रा के लिए देशभर की लगभग 151 पवित्र नदियों से जल एकत्र किया जा रहा है। उत्तराखंड की गंगा, यमुना, अलकनंदा, मंदाकिनी आदि नदियों का जल इस दिव्य आयोजन के लिए देवभूमि से भेजा गया।

इस विशेष अवसर पर महामंडलेश्वर श्री 1008 डॉ. स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज, पूर्वांचल महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनय राय और समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। यह धार्मिक यात्रा श्रद्धा, संस्कृति और राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर निकली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post