Dekho Uttarakhand

मनसा देवी हादसे के घायलों का कुशल चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा समुचित उपचार- त्रिवेन्द्र



 हरिद्वार। मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई श्रद्धालु हताहत हुए, जिसकी सूचना मिलते ही हरिद्वार के सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तुरंत सक्रिय हुए और सिटी हॉस्पिटल, हरिद्वार पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों से उपचार की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

सांसद रावत ने कहा कि कुशल चिकित्सकों की देखरेख में घायलों का समुचित उपचार चल रहा है। प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन पूरी तत्परता से राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा, माँ मनसा देवी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और सभी घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।

सांसद रावत ने आश्वस्त किया कि इस संकट की घड़ी में हर पीड़ित परिवार के साथ हम पूरी मजबूती और संवेदनशीलता के साथ खड़े हैं।

इस अवसर पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक भी उनके साथ उपस्थित रहे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post