Dekho Uttarakhand

कार्बेट सफारी में मुख्यमंत्री धामी का अनुभव: "प्रकृति से जुड़ने का अद्भुत अवसर"



रामनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कार्बेट नेशनल पार्क (रामनगर, जिला नैनीताल) में जंगल सफारी के दौरान वन्य जीवन की रोमांचकारी झलक का अनुभव किया। उन्होंने कहा कि यह केवल प्राकृतिक सौंदर्य को देखने का अवसर नहीं, बल्कि जैव विविधता और विरासत से जुड़ने का भावपूर्ण क्षण है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के प्रयासों से जंगल सफारी पर्यटन को नई पहचान मिली है। देश-विदेश से आ रहे पर्यटकों की बढ़ती संख्या ने राज्य की पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है, साथ ही स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर भी मिले हैं।

‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में 1000 पौधे रोपे गए

इस अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वन विभाग, स्थानीय समुदाय और पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से 1000 से अधिक पौधों का सामूहिक रोपण किया गया। मुख्यमंत्री ने इसे मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान का भावनात्मक प्रतीक बताया।

वन विभाग की सराहना

मुख्यमंत्री ने वन विभाग की टीम से भेंट कर उनके संरक्षण कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वन्यजीवों और वनों की सुरक्षा में विभाग की प्रतिबद्धता राज्य की हरियाली और जैव विविधता के लिए महत्वपूर्ण योगदान है।

Post a Comment

Previous Post Next Post