Dekho Uttarakhand

‘आप जैसा कोई’ को मिले मिक्स रिव्यू, माधवन-फातिमा की जोड़ी पर फिदा हुए फैन्स



मुंबई। आर माधवन और फातिमा सना शेख की नई रोमांटिक फिल्म ‘आप जैसा कोई’ आज 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर आना शुरू हो गई हैं।

नेटिज़न्स ने फिल्म को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये शानदार मूवी है, जरूर देखें” और फिल्म को 3 स्टार दिए। वहीं कुछ ने फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और माधवन-फातिमा की केमिस्ट्री की तारीफ की, तो कुछ को इसकी कहानी हल्की लगी।

'आप जैसा कोई' एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें माधवन और फातिमा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है और इसका निर्माण करण जौहर ने किया है।

फिल्म प्रेम और रिश्तों की जटिलताओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे दर्शक अब नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post