Dekho Uttarakhand

बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई 'धड़क 2' की रफ्तार, जानिए फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 

 


सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘धड़क 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अभी चार दिन ही हुए हैं, लेकिन फिल्म का प्रदर्शन पहले हफ्ते में ही कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। जाति व्यवस्था जैसे संवेदनशील विषय पर आधारित यह रोमांटिक ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है।

सोमवार को गिरी कमाई, घटा दर्शकों का रुझान
1 अगस्त को रिलीज हुई ‘धड़क 2’ ने पहले दिन 3.5 करोड़ रुपये की शुरुआत की थी। दूसरे दिन यह मामूली बढ़त के साथ 3.75 करोड़ तक पहुंची, जबकि रविवार को गिरावट के साथ 3.09 करोड़ ही कमा पाई। लेकिन सोमवार को फिल्म की रफ्तार बुरी तरह थम गई और चौथे दिन सिर्फ 1.40 करोड़ रुपये की ही कमाई कर सकी। अब तक फिल्म की कुल कमाई 12.80 करोड़ रुपये हो चुकी है।

प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ी ‘धड़क 2’
रिलीज के पहले हफ्ते में ‘धड़क 2’ का सीधा मुकाबला अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ से रहा, जो बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि ‘सैयारा’ जैसी पहले से चल रही फिल्म ने भी चौथे सोमवार को बराबरी की कमाई कर ‘धड़क 2’ को पीछे छोड़ दिया।

सामाजिक मुद्दे को छूती कहानी, लेकिन कमजोर निष्पादन
फिल्म की कहानी सामाजिक विषमता और प्रेम को केंद्र में रखती है। निर्देशक शाजिया इकबाल ने इसे संजीदगी से पेश करने की कोशिश की है। कलाकारों की बात करें तो सिद्धांत और तृप्ति के अलावा नासिर हुसैन, सौरभ सचदेवा और विपिन शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं। लेकिन अच्छी कास्टिंग और थीम के बावजूद फिल्म दर्शकों से जुड़ नहीं पाई।

धीमा स्क्रीनप्ले बनी बड़ी वजह
फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी इसका धीमा स्क्रीनप्ले और बिखरी हुई कहानी है। गंभीर विषय पर बनी होने के बावजूद फिल्म में वो प्रवाह नहीं दिखता, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रख सके। वहीं दूसरी ओर ‘सैयारा’ जैसी फिल्में भावनात्मक जुड़ाव और मनोरंजन के मिश्रण से दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफल रही हैं।

(साभार)

Post a Comment

Previous Post Next Post