Dekho Uttarakhand

ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, त्रिवेणी घाट जलमग्न

 


लगातार बारिश से आरती स्थल डूबा, घाटों पर लोगो की आवाजाही पर लगी रोक 

ऋषिकेश। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। घाट में स्थापित आरती स्थल भी जलधारा में डूब गया है।

सुरक्षा के मद्देनज़र स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घाटों पर आम जनता की आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। पुलिस बल मौके पर तैनात है और लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहा है।

लाउडहेलरों के माध्यम से लगातार लोगों को सचेत किया जा रहा है कि वे जलस्तर बढ़ने के कारण घाटों की ओर न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से नदी के पास न जाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post