Dekho Uttarakhand

लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर फिर हाथी का आतंक, टोल बैरियर तोड़ा, गाड़ी पलटने की कोशिश

 


डोईवाला। लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर  एक बार फिर हाथी के पहुंचने से हड़कंप मच गया। टोल कर्मियों और राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। टोल कर्मी राकेश नोटियाल ने बताया कि आए दिन हाथियों के आने से यहां खतरा बना रहता है। हाथी ने पहले टोल बैरियर पर हमला किया और फिर एक गाड़ी को पलटने की कोशिश भी की। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। पूरी घटना टोल प्लाज़ा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और हाथियों की आवाजाही रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।

[video width="954" height="720" mp4="https://indiatimesgroup.com/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Video-2025-08-10-at-12.19.51.mp4"][/video]

 

Post a Comment

Previous Post Next Post