Dekho Uttarakhand

केदारनाथ मार्ग पर छौड़ी गधेरे के पास पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने से एक यात्री की हुई मौत

 


मौसम विभाग ने कई जिलों में बाढ़ की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया 

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान दुखद हादसा हो गया। गौरीकुंड से लगभग एक किलोमीटर आगे छौड़ी गधेरे के पास पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने से महाराष्ट्र से आए एक यात्री की मौत हो गई।

पुलिस और जिला प्रशासन की यात्रा मैनेजमेंट फोर्स ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल यात्री को गौरीकुंड अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 38 वर्षीय परमेश्वर भीम राव खावाल, निवासी औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के रूप में हुई है।

राज्य में बाढ़ का अलर्ट
इस बीच मौसम विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन ने राज्य के कई जिलों – अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी – में बाढ़ की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने, लोगों को समय-समय पर चेतावनी देने और सुरक्षा उपायों को पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post