Dekho Uttarakhand

टिहरी में जंगली भालू का आतंक, घास लेने गई महिला पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल

 


एक महीने में दूसरी घटना, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

देवप्रयाग। टिहरी के देवप्रयाग ब्लॉक के गढ़ाकोट गांव में जंगली भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सुबह भालू ने दूसरी बार हमला कर एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को तत्काल श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

ग्राम प्रधान विजय सिंह असवाल के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे गांव की गुड्डी देवी (45) पत्नी जोत सिंह मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल की ओर गई थीं। सड़क के नीचे घनी झाड़ियों में छिपे भालू ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। उनके शोर मचाने पर पास में मौजूद अन्य महिलाओं ने साहस दिखाते हुए उन्हें किसी तरह भालू के चंगुल से छुड़ाया।

गुड्डी देवी को गंभीर चोटें आईं और ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इससे पहले, 1 जुलाई को भी गांव की रजनी असवाल (38) पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया था। वन क्षेत्राधिकारी एम.एस. रावत के अनुसार, जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए वन विभाग लगातार गश्त कर रहा है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post