Dekho Uttarakhand

मौसम की चुनौतियों के बीच राहत अभियान जारी, फंसे लोगों को मिल रही मदद



देहरादून - धराली (उत्तरकाशी) आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रविवार को वायुसेना का एक विमान डोईवाला स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट से आवश्यक राहत सामग्री लेकर धराली के लिए रवाना हुआ।

विमान में खाने-पीने का सामान, दवाइयाँ, कंबल और अन्य आवश्यक वस्तुएँ भेजी गईं, ताकि प्रभावित ग्रामीणों और फंसे हुए तीर्थयात्रियों को समय पर सहायता पहुंचाई जा सके। प्रशासन के अनुसार, मौसम की चुनौतियों के बावजूद राहत अभियान लगातार जारी है।

वायुसेना और एनडीआरएफ की संयुक्त टीमें दुर्गम इलाकों तक सामग्री पहुंचाने में जुटी हैं। इससे पहले, हेलीकॉप्टर के जरिए कई फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सभी प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post