Dekho Uttarakhand

देहरादून कचहरी परिसर में गिरा विशाल पेड़, स्टांप विक्रेता की दुकान हुई ध्वस्त

 


स्थानीयों ने पहले ही जताई थी कमजोर पेड़ों को लेकर चिंता

देहरादून। सोमवार सुबह देहरादून कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक के पास एक विशालकाय पेड़ अचानक धराशायी हो गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा तेज बारिश के चलते हुआ। पेड़ गिरने से एक स्टांप विक्रेता की दुकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गई, जबकि तीन से चार अन्य दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सुबह के समय हुआ, जब परिसर में ज्यादा भीड़ नहीं थी। यदि यह पेड़ दो घंटे बाद गिरता, तो कचहरी परिसर में भारी जानमाल की हानि हो सकती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कपूर का पेड़ था, जिसकी जड़ें काफी कमजोर हो चुकी थीं।

स्थानीय दुकानदारों ने वन विभाग को पूर्व में कई बार अवगत कराया था कि परिसर में मौजूद कमजोर और घायल पेड़ों की कटाई या छंटाई (लोपिंग) करवाई जाए, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इस घटना के बाद परिसर में हड़कंप मच गया और लोगों ने विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जताई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रशासन और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पेड़ को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post