बॉलीवुड के बहुमुखी अभिनेता मनोज बाजपेयी इस बार पुलिस वाले किरदार में नजर आएंगे। उनकी आगामी फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंदे' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट का भी एलान कर दिया है।
सच्ची कहानी से प्रेरित फिल्म
फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है। 2 मिनट 32 सेकेंड के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक आम पुलिस अधिकारी, कठिन और असंभव लगने वाले मामलों को अपनी हिम्मत और जुगाड़ से हल करता है। ट्रेलर में आपको एक्शन और कॉमेडी दोनों का तड़का देखने को मिलेगा।
मनोज बाजपेयी बोले- प्रेरक कहानी
मनोज बाजपेयी ने कहा, “इंस्पेक्टर जेंदे की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने कभी प्रसिद्धि के पीछे नहीं भागा। उन्होंने बस अपना काम किया और फिर भी सबसे कुख्यात अपराधियों में से एक को दो बार पकड़ा। उनकी बहादुरी, हास्य और मुंबई का अनोखा अंदाज वाकई प्रेरक है। इस किरदार ने मुझे एक ऐसी दुनिया में कदम रखने का मौका दिया, जो मनोरंजक होने के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण भी है। ट्रेलर केवल झलक है, फिल्म सीधे कहानी के केंद्र में ले जाती है।”
कब और कहां रिलीज़ होगी फिल्म?
फिल्म 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। यह फिल्म चिन्मय डी. मंडलेकर द्वारा निर्देशित है और जय शेवक्रमणी व ओम राउत के बैनर तले निर्मित की गई है।