Dekho Uttarakhand

शौच के लिए निकले व्यक्ति पर किया तेंदुए ने हमला, उतारा मौत के घाट 

 


धरगड़ा क्षेत्र में घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत

चंपावत। चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के चुयरानी ग्राम सभा स्थित धरगड़ा क्षेत्र में मंगलवार सुबह मानव–वन्यजीव संघर्ष की एक और दर्दनाक घटना सामने आई। शौच के लिए घर से निकले 42 वर्षीय देव सिंह अधिकारी पर तेंदुए ने अचानक हमला कर उनकी जान ले ली। हमले की सूचना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

घटना के बाद आसपास के गांवों के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और वन विभाग के प्रति नाराज़गी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से तेंदुए की सक्रियता बढ़ने के बावजूद विभाग ने कोई ठोस सुरक्षा उपाय नहीं अपनाए हैं। लोगों ने हमलावर तेंदुए को आदमखोर घोषित कर तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई है।

सूचना मिलते ही काली कुमाऊं रेंज से बन दरोगा प्रकाश गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी कीं। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। लगातार बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल है, वहीं उनका कहना है कि यदि समय रहते वन विभाग ने कदम नहीं उठाए तो भविष्य में और भी गंभीर हादसे हो सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post