Dekho Uttarakhand

‘जॉली एलएलबी 3’ का मजेदार टीजर रिलीज — इस बार होगा जॉली बनाम जॉली का जबरदस्त मुकाबला

 


अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है, और इस बार कहानी में ट्विस्ट यह है कि कोर्ट में दो-दो जॉली आमने-सामने होंगे। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हंसी, तंज और कोर्टरूम ड्रामा का तड़का पहले से कहीं ज्यादा है।

टीजर की झलक
1 मिनट 30 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत कोर्ट की सुनवाई से होती है, जहां मेरठ के जगदीश त्यागी उर्फ जॉली (अरशद वारसी) की एंट्री स्कूटर पर होती है। इसके बाद आते हैं सौरभ शुक्ला, अपने मशहूर जज वाले अंदाज में। फिर लखनऊ के जगदेश्वर मिश्रा उर्फ जॉली (अक्षय कुमार) डिफेंस के वकील के रूप में कोर्ट में उतरते हैं, और शुरू हो जाती है दोनों के बीच तगड़ी बहस। टीजर में हल्के-फुल्के अंदाज में कहानी की झलक मिलती है, जो संकेत देती है कि इस बार मज़ा तीन गुना होगा।

कब आएगी फिल्म?
19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय, अरशद और सौरभ के साथ हुमा कुरैशी और अमृता राव भी नज़र आएंगी।

फ्रेंचाइजी का सफर
2013 में पहली बार ‘जॉली एलएलबी’ में अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और बोमन ईरानी की तिकड़ी ने दर्शकों का दिल जीता। 2017 में आए सीक्वल में अक्षय कुमार ने जॉली का किरदार निभाया। अब करीब आठ साल बाद, तीसरे पार्ट में दोनों जॉली एक साथ कोर्ट में भिड़ेंगे।

(साभार)

Post a Comment

Previous Post Next Post