Dekho Uttarakhand

सीएम धामी ने सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं का किया शुभारंभ

 


डिजिटल उत्तराखण्ड एप और 66 नई वेबसाइट की लॉन्च  

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने डिजिटल उत्तराखण्ड एप का उद्घाटन किया और S3Waas प्लेटफॉर्म आधारित 66 नई वेबसाइटों को लॉन्च किया।

सीएम धामी ने नगरीय कूड़ा उठाने वाले वाहनों की जीआईएस आधारित रियल टाइम ट्रैकिंग वेब एप की शुरुआत भी की, जिससे स्वच्छता प्रबंधन में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी।

इसके अलावा, 1905 सीएम हेल्पलाइन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) नवाचार को जोड़ा गया, जिससे शिकायत निस्तारण और सेवा वितरण की प्रक्रिया और तेज होगी। अतिक्रमण की निगरानी के लिए एक वेब बेस्ड एप्लीकेशन का भी शुभारंभ किया गया, जिससे अवैध कब्जों पर समय रहते कार्रवाई संभव होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post