Dekho Uttarakhand

राज्यमंत्री श्याम अग्रवाल ने उत्तरकाशी आपदा राहत कोष में दिया एक माह का वेतन

 


मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में पूरी सरकार आपदा पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है- श्याम अग्रवाल

उत्तरकाशी। आवास सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्याम अग्रवाल ने उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया है।

राज्यमंत्री श्याम अग्रवाल ने कहा धराली में हाल ही में आई इस विनाशकारी आपदा ने कई घरों को उजाड़ दिया, लोगों की आजीविका छीन ली और जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। राज्य सरकार ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में SDRF, ITBP, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, बिजली, पेयजल समेत सभी विभाग लगातार प्रभावित इलाकों में डटे हुए हैं।

इसी दौरान, राज्यमंत्री श्याम अग्रवाल ने मुख्यमंत्री आवास पर धामी को एक माह के वेतन का चेक सौंपा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूरी सरकार आपदा पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस कठिन समय में हमारे द्वारा दिया गया यह योगदान भले ही गिलहरी के प्रयास जैसा हो, लेकिन यह हमारी संवेदना और नैतिक जिम्मेदारी का प्रतीक है।

राज्यमंत्री अग्रवाल ने आपदा में दिवंगत हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया कि सरकार हर समय उनकी मदद के लिए तत्पर है, चाहे वह राहत सामग्री हो, पुनर्वास हो या आजीविका के नए साधन उपलब्ध कराना हो। उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ितों को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा, जब तक कि उनका जीवन पटरी पर न लौट आए।

Post a Comment

Previous Post Next Post